संवाददाता : शमीम हसन
वाराणसी जनपद के रविंद्र पूरी कालोनी लेन नम्बर 2 मे गंदे नाले का पानी रास्ते पर बहता रहता है। जिस वजह से लोंगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । कालोनी के बहते गंदे पानी से मच्छर और अनेक बिमारीयों का खतरा बना हुआ है। इस कालोनी के बने नाले की सफाई भी नही हुई है । वही कालोनी मे रहने वालों ने बताया की एक महीना हुआ सभासद राजेश यादव ने उद्घाटन कर नाले की सफाई का अश्वाशन दिया था,की नाले की सफाई नगर-निगम द्वारा जल्द कराया जाएगा। लेकिन कल की बरसात होते ही नाला उपर तक भरकर रास्ते मे पानी बह रहा है अभी तक नगर-निगम सफाई कर्मीयों का कोई पता नही चला है । बता दे यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है और यहाँ के कर्मचारियों का यह हाल है ।
