राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को करेंगे दर्शन पूजन

Social

संवाद दाता:-सिद्धांत बच्चन 

मिर्जापुर, कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्य सभा में उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी नवरात्रि के प्रति स्थापना पर सोमवार को दोपहर बाद मां विंध्यवासिनी देवी विंध्याचल का दर्शन पूजन करेंगे। प्रमोद तिवारी प्रातः 11 बजे प्रयागराज से प्रस्थान कर वाया नैनी, मेजा रोड गैपुरा होकर विंध्याचल 12: 50 बजे आगमन होगा जहां जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों के लाग लस्कर के साथ स्वागत करेंगे मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर जायेंगे। एक घंटे बाद मां दरबार से अपराह्न 2 बजे उक्त मार्ग से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। उसी दिन प्रयागराज में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि तिवारी को सुरक्षा की जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है जिनका ब्लड ए पाज़िटिव है। उक्त जानकारी निजी सचिव जगन्नाथ दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।