भूमि विवादों का निस्तारण कराने में नाकाम साबित हो रहा राजस्व विभाग, पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार

स्थानीय समाचार

रामसनेहीघाट बाराबंकी: जहां एक तरफ योगी सरकार लगातार भूमि विवाद का निस्तारण करने का आदेश देती है तो वही आदेश का खुलकर धज्जियां उड़ाया जा रहा है।तहसील प्रशासन किसी भी प्रकार से भूमि विवाद को निस्तारण में असमर्थ हैं।बता दें कि रामसनेहीघाट तहसील अंतर्गत रायपुर मजरे मुरारपुर गांव निवासी प्रेमनाथ पाठक ने बताया कि एक दबंग भू माफिया उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है और विरोध करने पर एससी एसटी एक्ट के तहत फसाने की धमकी दे रहा है। प्रेमनाथ ने बताया कि उन्होंने कई बार तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

कई बार जांच होने के बाद भी सुनवाई नहीं होती। प्रेम नाथ पाठक का आरोप है कि धर्मदास पुत्र राम लखन ने पीड़ित के सहन पर रखे छप्पर के स्थान पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं।जबकि सरकार के निर्देशानुसार घरौनी चौहद्दी प्रार्थी की दर्ज है। उसके बाद भी दबंग भू माफिया जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। विपक्षीय जन लड़ाई झगड़ा एवं फौजदारी पर उतारू हो जाते हैं। अब देखना यह है कि तहसील प्रशासन पीड़ित का क्या मदद करता है?

मिठाई विक्रेताओं सहित समस्त व्यापारी बिल जारी कर राजस्व वृद्धि में करें योगदान