धारदार हथियार से प्रहार कर ब्राह्मण युवती को मरणासन्न करने के प्रकरण में राघव चरण अनुरागी दल ने जताया रोष

स्थानीय समाचार

शंकर नाथ दुबे (ब्यूरो चीफ) 

अयोध्या

धारदार हथियार से प्रहार कर ब्राह्मण युवती को मरणासन्न करने के प्रकरण में राघव चरण अनुरागी दल ने जताया रोष

समाजसेवी हरिओम तिवारी ने पीड़िता के इलाज़ का लिया जिम्मा। 

थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा केशव पुर के मजरे मलिक पट्टी निवासी ब्राह्मण परिवार की 22 वर्षीय युवती जो दो दिनों पूर्व सुवह क़रीब 9 बजे खेत में चरी काटने गई थी। तभी पड़ोसी गांव छपरा के कुछ मनबढ लड़कों ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती द्वारा विरोध करने पर लड़कों ने युवती के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। थाना महाराजगंज की पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। युवती की हालत नाज़ुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे लखनऊ इलाज हेतु रिफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मामले में राघवचरणानुरागी दल के राष्ट्रीय संरक्षक व ज़िले के प्रसिद्व समाजसेवी व उद्दोगपति हरिओम तिवारी ने पीड़िता के इलाज का जिम्मा लिया है। तथा तिवारी ने कड़ा विरोध जताते हुए अविलंब इस घटना पर प्रभावी कार्रवाई करके इसमें शामिल अन्य दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। समाजसेवी हरिओम तिवारी ने दूरभाष के जरिए बताया कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवती के परिजनों से मिलकर इलाज का सारा खर्चा हम उठाएंगे तथा जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर बचे हुए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे हरिओम तिवारी के इस प्रयास से जनपद वासियों ने हर्ष प्रकट किया है