प्राचार्य डॉ. हूर तलअत सेवानिवृत्त, डॉ. प्रहलाद राम को सौंपा गया प्रभारी प्राचार्य पद

Uncategorized

संवादाता वसीम खान मऊ:सन्त गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुहम्मदाबाद गोहाना, मऊ में सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अंग्रेज़ी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हूर तलअत अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गईं। उनके लंबे और समर्पित शैक्षिक एवं प्रशासनिक योगदान को कॉलेज परिवार एवं छात्रों द्वारा सराहना और सम्मान के साथ विदाई दी गई।

डॉ. हूर तलअत ने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ किया। वे एक कुशल शिक्षिका और लोकप्रिय प्राचार्य के रूप में जानी जाती रही हैं।

उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. प्रहलाद राम, असिस्टेंट प्रोफेसर–मनोविज्ञान को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. राम एक अनुभवी शिक्षाविद् हैं और उन्होंने मनोविज्ञान विभाग में वर्षों से शिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया है।

कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने डॉ. हूर तलअत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए डॉ. प्रहलाद राम को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।