वाराणसी
संवाददाता : शामीम हसन
खबर वाराणसी जनपद से है जहाँ दिनांक १३-२-२०२३ को वाराणसी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का काशी में पहली बार आगमन हो रहा है प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति दोपहर लगभग तीन बजे विमान से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर आएंगी कार से काल भैरो मंदिर जाएंगी दर्शन -पूजन के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी और पूजन -अर्चन करेंगी शाम सात बजे एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान करेंगी राष्ट्रपति के आगमन पर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं जिनमें शहर के उन सभी रास्तों को प्रतिबंधित कर के दूसरे रास्ते की अनुमति दी जहां से राष्ट्रपति को जाना है शहर में राष्ट्रपति के आगमन से लोगों को बहुत हर्ष उल्लास का माहोल पूरा शहर राष्ट्रपति के स्वागत में तैयार है .