गाजीपुर
संवाददाता : पुनीत कुमार त्रिपाठी
गाजीपुर में दिवंगत आरक्षी राकेश कुमार चौधरी को पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे समेत अन्य पुलिस कर्मचारियों राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक सुहैब अंसारी के गनर के तौर पर नियुक्त आरक्षी राकेश कुमार चौधरी विधायक सुहैब अंसारी को लखनऊ में रिसीव करने के लिए 25 अक्तूबर को वाराणसी से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए था, उक्त आरक्षी ट्रेन के दिव्यांग वोगी में सफर कर रहा था। सफर के दौरान उसी वोगी में बैठे एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से आरक्षी के ऊपर वार कर घायल कर दिया गया था तथा आरक्षी के सरकारी शस्त्र करबाइन को लेकर फरार हो गया था। घायल आरक्षी को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया था। उक्त आरक्षी का इलाज KGMC लखनऊ में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान कल निधन हो गया। आज राकेश चौधरी को अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील एवं समर्पित कांस्टेबल की आत्मा को श्राद्धासुमन अर्पित की तथा इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को शांति दें ।
