बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक नाबालिग समेत 9 बदमाशों को दबोचा है।ए.एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने खुलासा करते हुए बताया कि घुमंतू परादी गैंग के बदमाश शहर के साथ गांव और कस्बों में घरों की रेकी कर निशाना बनाते थे जिसके बाद रात में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 70 लाख रूपये कीमत की चंदन की लकड़ी और 59 लाख रुपए की स्मैक बरामद किया हैं।नगर कोतवाली क्षेत्र के ओबरी जंगल में स्वाट, सर्विलांस और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को चोरी की योजना बना रहे 9 बदमाशों को दबोच लिया। दरअसल बीते फरवरी महीने में कोतवाली नगर के दक्षिण टोला बंकी और आर्मी क्षेत्र की बाउंड्री के पीछे कई मकानों में सोने–चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही एसपी ऑफिस के निकट पूर्व सीएमओ के बंगले से चंदन के 3 पेड़ चोरी से काट कर फरार हो गए थे। मामले में दर्ज मुकदमों में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने सीओ सिटी जगतराम कनौजिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
मध्य प्रदेश के ‘घुमंतू परादी गैंग’ के बदमाश
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश ‘घुमंतू परादी गैंग’ के सदस्य हैं। ये सभी मध्य प्रदेश राज्य के कटनी जिले के निवासी हैं। एएसपी ने बताया कि एमपी पुलिस से जानकारी मिली कि ये गैंग लगातार चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। गिरफ्तार आरोपियों में अरकाश, अजय कुमार, जलबाज, खेलवर, संजू, एलवर, अर्जुन, जरकास और एक नाबालिग शामिल हैं। ये बदमाश चोरी के समान को चलते राहगीरों को सस्ते दामों में बेच कर पैसा आपस में बांट लेते थे।
59 लाख की स्मैक व 70 लाख कीमत की चन्दन के बोटे बरामद
ए एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ये कभी एक जगह निवास नही करते हैं। ये गांव कस्बों में घूम–घूम कर घरों को चिन्हित करके लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 59 लाख कीमत की 590 ग्राम स्मैक, 70 लाख रुपए कीमत के चंदन लकड़ी के 5 बोटे, चांदी की सिल्ली, तमंचा कारतूस और चोरी करने के उपकरण बरामद किया है।
दरोगा ने खुद को मारी गोली.. हुई मौत, कमरे में मिला सुसाइड नोट