पंचायत भवन से हुई चोरी के सामान के साथ तीन अपराधीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Social

संवाददाता : मोनू भारती
मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व व श्रीमान अपरपुलिस अधीक्षक महोदय के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महोदय मु0बाद गोहना जनपद मऊ के कुशल निर्देशन में चोरी छिनैती में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस को गिरफ्तारी में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमें पंचायत भवन धर्मसीपुर से हुई चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्तों को खुरहट रेलवे फाटक के पास से थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। दिनांक 27.08.2025 को अज्ञात व्यक्तियों के नाम से पंजीकृत मुकदमें से तीन अभियुक्त 1. जितेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार साकिन चकर देवा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष 2. आलोक कुमार उर्फ आकाश पुत्र राम प्रसाद साकिन करजौली थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष 3. सन्दीप कुमार पुत्र श्रीराम साकिन चक्कर देवा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर खुरहट रेलवे फाटक चकरदेवा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तगण द्वारा जुर्म कबूल किया गया कड़ाई से पूछने पर बताये कि हमलोग दिनांक 26.8.2025 की रात्रि मे पंचायत भवन का ताला व दरवाजा तोड़ कर अन्दर रखे कम्प्यूटर सीपीयू , मानीटर , यूपीएस सभी समान चोरी किये थे हम लोग इसे बेचने निकले थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । मौके से सभी चोरी के सामान को बरामद कर गिरफ्तार करते हुए पंजीकृत मुकदमें का बोध कराकर नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामद चोरी के सामानः
1. एक अदद मनीटर
2. एक अदद सीपीयू
3. एक अदद यूपीएस
4. एक अदद डीवीआर
5. एक अदद मानीटर स्टैण्ड व चार्जर
*
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. जितेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार साकिन चकर देवा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष
2. आलोक कुमार उर्फ आकाश पुत्र राम प्रसाद साकिन करजौली थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष
3. सन्दीप कुमार पुत्र श्रीराम साकिन चक्कर देवा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष
पुलिस टीमः-
उ0नि0 ओम सिंह मय हमराही कां0 आलोक सिंह ,हे0कां0 मिथिलेश सिंह
मुकदमे का विवरण-
मु.अ.सं. 158/25 धारा 305a,331(4) 317(2) बीएनएस थाना रानीपुर जनपद मऊ