प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शिगेरू इशिबा को जापान के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर बधाई दी । इशिदा ने फुमियो किशिदा की जगह ली है। दरअसल, किशिदा पर घोटालों के कारण उनकी सरकार को संकट का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, “शिगेरू इशिबा को बहुत बधाई। मैं भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने और भारत-प्रशांत में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
