छुट्टा जानवर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

स्थानीय समाचार

टिकैतनगर बाराबंकी
कोतवाली टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सुखीपुर चौकी अंतर्गत फत्तापुर कला में मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे छुट्टा जानवर की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक युवक मुरारीलाल उर्फ लल्लन उम्र करीब 20 वर्ष अपने मित्र को दरियाबाद बाइक से बुलाने जा रहा था। दरियाबाद जाते समय नियामतगंज से आलियाबाद मार्ग पर जोखन की बाग के पास युवक की बाइक के सामने अचानक एक छुट्टा मवेशी सामने आ गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मवेशी से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद मोटर साइकिल सवार पर सवार दो ब्यक्ति गिर गए।

जिससे गंभीर रूप से घायल मुरारीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अर्जुन पुत्र राम अवतार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया गया। कोतवाली टिकैतनगर पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली टिकैतनगर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल युवक को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत में सुधार होने के बाद घर वापस भेज दिया गया। युवक की मौत की खबर पाकर परिवार में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट: सोनू मौर्य

जलभराव के बीच अंधरे में रहने को विवश ग्रामीण, नगर के दुकानदारों को भारी नुकसान