नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
जुरौंडा फार्म हाउस पर हुई लूट कांड में शामिल एक लुटेरे को थाना रामनगर व स्वाट /सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई कार 8 हजार की नगदी एक अवैध तमंचा दो जिंदा एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
ज्ञात हो कि बीते 26 -27 मार्च की रात्रि ग्राम जुरौंडा स्थित फार्म हाउस पर असलहा धारी अज्ञात लुटेरों ने धावा बोलकर मुख्य द्वार तोड़कर अंदर जाकर फार्म हाउस मालिक बाबूलाल वर्मा उनकी पत्नी तथा चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करके लाखों की कीमत के जेवरात व नगदी वैगन आर कार लूट कर फरार हो गए थे।
इस संबंध में स्थानीय थाने पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट /सर्विलांस व थाना रामनगर की टीम सरगर्मी से घटना का अनावरण करने में लगी हुई थी।
आज गुरुवार को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ व चेकिंग के दौरान पुलिस मैनुअल इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि ग्राम लोहटी पसई पुराना बाईपास बोहनिया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति किसी के इंतजार में खड़ा है सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल कुमार पांडे स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी ब्रज किशोर सिंह चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष त्रिपाठी अपने टीम के सदस्य मुख्य आरक्षी दीपक कुमार सिंह देवेंद्र सिंह विजय भान यादव जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागते हुए पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग की पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लुटेरे के पैर में गोली लग जाने से वह भाग नहीं सका और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम पता निखिल पुत्र अरविंद निवासी किदवई नगर कानपुर बताया पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटी हुई वैगन आर कार 8 हजार की नगदी 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद किया।
घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरे के ऊपर जनपद फतेहपुर व कानपुर में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।