राघवेन्द्र मिश्र
बाराबंकी
शनिवार को जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना टिकैतनगर, रामसनेही घाट व थाना दरियाबाद में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही थाना पर सभी हल्कों/बीट प्रभारियों द्वारा क्रम से बैठकर अपने-अपने हल्कों/बीट प्रभारियों से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना टिकैतनगर में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति जानकर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए। थाना टिकैतनगर में जनसुनवाई के दौरान कुल 07 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया, थाना रामसनेही घाट में जनसुनवाई के दौरान कुल 02 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 01 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया व थाना दरियाबाद में जनसुनवाई के दौरान कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना समाधान से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन कर पूर्व में की गई शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से मोबाइल के माध्यम से काल कर फीड बैक लिया गया। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया।
समस्त थानों से कुल 126 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 74 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया जिसमें मौके पर 38 प्रार्थना पत्रों का व 36 का सम्बन्धित घटनास्थल पर जाकर निस्तारण कराया गया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।