अज्ञात कारणों से ओमनी कार में लगी आग

स्थानीय समाचार

संवाददाता – नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी)

 

थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसरीपुर के रेलवे क्रॉसिंग पर एक खड़ी ओमनी कार (यूपी 32 एफ जेड 3550) में अचानक आग लग गई।

 

आग लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई व लोग अपने-अपने वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे।

 

वहां पर उपस्थित राहगीरों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने तत्काल इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन वाहन तब तक जलकर राख हो चुका था।

इसके बाद पुलिस के द्वारा यातायात बहाल किया गया। पुलिस की काफी खोजबीन के बावजूद भी वाहन चालक का कोई पता नहीं चल सका है।