सादात ब्लाक चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट, ब्लॉक परिसर में ही हुआ मानक विहीन कार्य।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी

सादात ब्लाक चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट, ब्लॉक परिसर में ही हुआ मानक विहीन कार्य।

गाजीपुर! गाजीपुर जनपद सादात ब्लाक की है। जहां सादात ब्लाक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, आपको बता दें कि, आए दिन सादात ब्लाक चर्चा का विषय बनते जा रहा है। कभी मानक विहीन कार्यों को लेकर, तो कभी धन उगाही के संबंध में, ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कि सादात ब्लाक अंतर्गत ब्लॉक के परिसर में ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। जो कि सफेद बालू से शौचालय की जुड़ाई का कार्य हो रहा था, बात छुपाने वाली नहीं है। जो कि सफेद बालू ठीक वीडियो साहब के कार्यालय के सामने, और ब्लॉक परिसर के गेट के बगल में रखा गया है। वीडियो साहब का उसी रास्ते से आने-जाने का कार्य करते हैं। लेकिन उनकी नजर सफेद बालू पर नहीं जा रही है।आप सोच सकते हैं, कि जब ब्लॉक परिसर में बन रहा, सामुदायिक शौचालय सफेद बालू व घटिया सीमेंट और दो नम्बर की ईट से बन सकता है। तो ग्राम सभा में कैसे मानक पूरा किया जाए । जिला अधिकारी महोदय ऐसे वीडियो व ब्लॉक के आला अधिकारी के ऊपर जांच कर, उचित कार्रवाई करें । सबसे बड़ी बात यह है, कि सादात ब्लाक भ्रष्टाचार का अड्डा है।आए दिन हर फाइलों पर कमीशन प्रधान को देना पड़ता है। प्रधान काफी निराश होकर, अपनी बात मीडिया के सामने रखा,और कहा की मानक पूरा कैसे करें। जब ब्लॉक के आला अधिकारी हर फाइल पीछे 2 हजार 4हजार का डिमांड करते हैं। देखा जाए तो टोटल एक फाइल पीछे 20% ब्लॉक के अधिकारियों को जाता है। वही प्रधान काफी निराश और नम आंखों से अपनी बात रखी, लेकिन कहीं न कहीं उस प्रधान को यह डर लग रहा था। कि ऐसा बोलने से उसके हर कार्य में ब्लॉक के द्वारा, बाधा उत्पन्न किया जाएगा। वहीं सचिव 10 परसेंट का डिमांड करता है।आखिर यह कब तक चलता रहेगा। ग्रामसभा का विकास कैसे होगा, यह सोचने की बात है