मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने अधेड़ को कुचला, हुई दर्दनाक मौत 

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी 

मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने अधेड़ को कुचला, हुई दर्दनाक मौत 

 

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना के सहेड़ी स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर समान लेकर साइकिल से घर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गई। चालक कुछ दूर ट्रैक्टर खड़ा कर भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार सहेड़ी गांव निवासी मिठाई गौड़(50) सहेड़ी चट्टी से समान लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया।जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए।

 

मौके पर पहुंचे रजादी चौकी इंचार्ज रमेश पटेल ने घायल को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए।जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रजादी चौकी प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि परिजन की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।