विधायक गोपाल सिंह राणा पहुंचे रा.ई.कॉलेज चारुबेटा*

स्थानीय समाचार

उत्तराखंड 

खटीमा (ऊधम सिंह नगर)

संवाददाता, ईश्वर सिंह

खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चारूबेटा मे विद्यालय की मूलभूत समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा। वहीं विद्यालय में विधायक राणा के पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएन वर्मा सहित, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा शिक्षक अभिभावक समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई भी किया गया। आपको बताते दे की विगत दिनों बालकों हेतु शौचालय के अभाव में बच्चों का परिसर से बाहर जाने की खबर को लेकर यह विद्यालय काफी चर्चा में रहा। वहीं असल बात यह है कि विद्यालय में विगत कई वर्षों से अनेकों मूलभूत समस्याओं का अभाव है। जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन संबंधित विभाग को बराबर अवगत कराता रहा है लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं लिया है। वहीं आज क्षेत्रीय विधायक राणा के विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में विद्यालय प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत समस्याओं बालकों हेतु शौचालय, विद्यालय से मुख्य रोड तक 200 मीटर सीसी निर्माण, मध्यान भोजन हेतु बने टीन शैड की जर्जर हालत को मरम्मत एवं विस्तारीकरण करने से संबंधित मांग पत्र सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया तथा तत्काल निराकरण की गुहार लगाई। साथ ही आए दिन बंदरों के आतंक से विद्यालय में हो रहे नुकसान को भी प्रशासन द्वारा उनके समक्ष रखा गया। वहीं विधायक गोपाल सिंह राणा ने बताया कि मूलभूत समस्याओं को लेकर समाचार के माध्यम से यह विद्यालय काफी चर्चा में रहा है। जिसको सुनकर मै आज जायजा लेने पहुंचा हूं।

वहीं उन्होंने बालकों के लिए हाईटेक शौचालय मार्च 2023 तक बनाने की बात कही साथ ही विद्यालय से हाइवे तक सीसी रोड के निर्माण हेतु भी आश्वासन दिया। बंदरों के आतंक से क्षतिग्रस्त हो चुके मध्यान भोजन हेतु बने टीन शैड को मरम्मत कराने के साथ ही विस्तारीकरण की भी बात कही। वहीं विधायक राणा ने विद्यालय के लिए बेशकीमती जमीन दान देने वालों के नाम से विद्यालय का नाम रखे जाने की पेशकश करते हुए एसएमसी तथा पीटीए द्वारा प्रस्ताव जारी करने को कहा।