विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह मे पहुंचे राज्य मंत्री राकेश राठौर

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
महादेव शाहू मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया।जिसमे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों और मेहमानों का दिल जीत लिया।बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के मुख्य प्रबंधक घनश्याम शाहू ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है।इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं।

मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरुजी ने बच्चो को को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा ही हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाती है,भविष्य को आगे बढ़ने और विकास में चार चांद लगाती है।आज के युग में शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है।शिक्षा के बिना आदमी अधूरा है।उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा की पाठशाला विद्यालय से शुरु होती है और विद्यालय में बच्चों को ज्ञान और संस्कार मिलते हैं और अनुशासन तरीके से जीने के तरीके सीखने को मिलते हैं।

आज का युग वैज्ञानिक युग है इस युग में शिक्षा और ज्ञान का महत्त्व बढ जाता है इसलिए बच्चाें मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करो और आगे बढो।वहीं वार्षिक परीक्षा 2023 की कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का अतिथियों के साथ सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे पहुंचे टिकैतनगर कोतवाल सुरेश चन्द्र पांडेय ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को अभिसिंचित किया।एवं शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा शिक्षा का मुख्य उद्देश्य नौकरी नही बल्कि ज्ञान अर्जित करना है।ज्ञानी पुरुष जीवन के समान है अज्ञानी पुरुष का जीवन मृत्यु के समान है।इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ बच्चों के अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन, श्याम नाथ साहू मुख्य प्रबंधक घनश्याम साहू विश्वनाथ साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष मवई अंजनी साहू एवं श्रेत्र की जनता व गणमान्य अतिथि गण मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी ने क्षेत्रीय पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया व शुभकामनाएं दी।