खुद के खेत को जोतने बोने से रोक रहे थे मन मढ़
पीड़िता ने लगाई थानाध्यक्ष महोदय से न्याय की गुहार
गीता राय पत्नी हौसिला राय ग्राम- जमीन फरेन्दा पो० गौरीनरापन पुर तहसील सगड़ी थाना-कन्धरापुर जिला आजमगढ़ की स्थायी निवासी हूँ। गीता राय अपनी भूमिधरी भूमि को बरावर जोतती बोटी चली आ रही है प्रार्थीनी घर की अकेली विधवा है प्रार्थनी का कोई लड़का नही है घटना दिनांक 19-12-2022 समय करीब 9 बजे दिन की है। प्रार्थनी गीता राय अपने खेत को जोतवा रही थी कम्बाइन दलाल भोला पाण्डेय 510 रामप्रसाद पाण्डेय, शिवम राय
संजय राम और संकठा राम पुत्र त्रिदेव राय ग्राम- जमीन फराथाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ आकर हम प्रार्थनी को अपनी भूमि को जोतने में अवरोध उत्पन्न किया और भोला पाण्डेय द्वारा अवैध तमन्या निकाल कर मां बहन की भट्टी-2 गाली दी और मुझे जान से और मेरे दामाद को मारने की धमकी दी अतः हमारे साथ हमारे दामाद के साथ कोई भी घटना होती है तो यही लोग जिम्मेदार होंगे।
इस मामले को थाना अध्यक्ष महोदय ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की ओर इस समस्या का निस्तारण कर दिया गया