संवाददाता मोनू भारती
रानीपुर मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा में मारूति सुजकी चालक की मौत हो गई। हादसा भुसुवा गांव के पास पॉइंट नंबर 275.8 पर हुआ, जहां एक खड़े ट्रेलर ने अचानक पिछे से आ लडी।
रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पाइंट 275.8 उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओम प्रकाश सिंह उर्फ राना सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह
ग्राम मधुबनी थाना साहब गनज जनपद मुज़फ़्फ़रपुर बिहार का रहने वाला जो दिल्ली से बिहार अपने घर जा रहा था। की भुसुवा पूर्वाचल एक्सप्रेस पर UP45BT0012 खडी ट्रेलर मे DL4CAM3349मारूति सुजकी गाड़ी आ भीड जिसमें स्थानीय लोगों द्रारा रानीपुर थाने को सुचना दिया गया रानीपुर एसआई अख्तर अली और शम्भू चौधरी और विकास सिंह मौक पर पहुच कर गाड़ी से किसी तरह तोड़ कर निकला और एम्बुलेंस को सुचना दिया ।एम्बुलेंस द्रारा जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्रारा उपचार के दौरान गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सकों द्रारा मृत्यु घोषित कर दिया।