राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना घुंघटेर पुलिस ने बीती रात छत पर सो रही महिला की धारदार हथियार से हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बता दे कि वादी रामपाल पुत्र कुबेर निवासी बाहर पारा मजरे जमुवां थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी ने थाना घुंघटेर पर सूचना दी कि उसकी पत्नी रमाकान्ती का शव घर के छत पर मिला है, गले पर धारदार हथियार के निशान है और उसकी हत्या गांव के ही दयाशंकर ने कर दी है। उक्त सूचना पर थाना घुंघटेर पर मु0अ0सं0 127/2023 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में थाना घुंघटेर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.06.2023 को मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर हत्याभियुक्त दयाशंकर उर्फ बाबा पुत्र छोटकन्नू उर्फ छोटेलाल यादव निवासी बाहरपारा मजरे जमुवां थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल बरामद किया गया। अभियुक्त दयाशंकर ने पूछताछ पर बताया कि उसका मृतका के साथ प्रेम-प्रसंग था जो अक्सर चोरी छिपे मिलते रहते थे। दिनांक 05.06.2023 की रात्रि मृतका के पति व पुत्र शादी समारोह में सम्मिलित होने रिश्तेदारी में गये थे। मौका पाकर अभियुक्त, उसके घर के छत पर गया तो देखा कि मृतका फोन पर किसी से बात कर रही थी और उसे देखकर फोन काट दी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर अभियुक्त ने पास में रखे चापड़ से मृतका के गले पर वार कर हत्या कर दी।