संस्कार भारती नगर इकाई खटीमा में साहित्य सम्मेलन का आयोजन*

Breaking

उत्तराखंड:

*संस्कार भारती के तत्वाधान में साहित्य सम्मेलन का आयोजन*

संवाददाता..(खटीमा) बेबी जॉर्ज

 ऊधम सिंह नगर के खटीमा में जहां नगर के महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के सभागार में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वाधान में तथा डाक्टर महेंद्र प्रताप पांडे के संयोजन में साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जगहों से आए 25 प्रबुद्ध कवियों ने अपनी अपनी कविता और रचनाओं की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचक और आकर्षक बनाया। वहीं मुख्य अतिथि गीता राम बंसल, रमेश ओली,बालकृष्ण थापा तथा नरेश चंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के फोटो समक्ष संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अमन अग्रवाल मारवाड़ी द्वारा किया गया। आपको बता दें कि हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं को मंच देने, कला के प्रचार प्रसार तथा हिंदी को उत्कर्ष देने के उद्देश्य से संस्कार भारती द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सभी कवियों को संस्कार भारती द्वारा नेम प्लेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष बाल कृष्ण थापा ने संस्कार भारती द्वारा कला और साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा संस्था के उद्देश्यों को जनमानस तक पहुंचने का अनुरोध किया गया।कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया। वही कवियों में सुश्री शांति देवी,जोशी “त्रिलोचन सी गुरु ,दीपक फुलेरा बेबाक.सुश्री हेमा जोशी “परू”.सुश्री आकांक्षा जोशी.सुश्री बसन्ती सामंत.कैलाश चन्द्र पाण्डेय,डॉ. नीलम पाण्डेय “नीलिमा”.एड.dr इलियास सिद्दीकी . महेंद्र प्रताप पाण्डेय. नूर मुहम्मद “नूर”. विपिन चन्द्र जोशी . तुलसी बिष्ट “तनु “. रावेंद्र कुमार “रवि”. रामचंद्र दद्दा “प्रेमी”.योगगुरु विमलेश कुमार,नजीर अहमद “नज़र “.तौकीर अंसारी.मोहम्मद मियां, रवीन्द्र पाण्डेय “पपीहा “दया भट्ट “दया”इस अवसर पर कैलाश पांडे बी ड़ी चिल्कोटी, मेघनाथजी, ललित मित्तल, प्रवीण कंछल,श्यामवीर सिंह तथा प्रमोद कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।