संवाददाता:-शामीम हसन
मिर्जापुर दिनांक 24/04/2025 को कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम पंचायत जसोहर में हर साल की तरह इस साल भी सूफी संत हजरत सिपाही बाबा का 23वां सालाना उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया जा गया है यूपी के कई जिलों के साथ-साथ कई राज्यों से लोग अपनी यकीदत के साथ मन्नते मुराद को पूरा होने पर उपस्थित हुए हैं । प्रशासन की पूरी बंदोबस्त पूरे मेले की देखरेख के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए गया है और काफी भीड़ मेले में है बताया जा रहा है कि सिपाही बाबा लोगों की बहुत ही मदद सेवा करने का कार्य करते थे और आज वह जिस स्थान पर आराम फरमा रहे हैं इस यकीदत के साथ लोग वहां पर उनके पास अपनी फरियादो को लेकर जाते हैं मन्नते मांगते हैं और वहां से लोगों की पूरी भी होती है ना कोई जात कोई धर्म का बंधन नही होता हर वर्ग के लोग उनके चौखट पर जाकर माथा टेकते है और चादर फूल चढ़कर दुआओं के लिए हाथों फैलाते है