हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी ने जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे मनाया अपना जन्मऊत्सव

Uncategorized स्थानीय समाचार

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी ने जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे मनाया अपना जन्मऊत्स

रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा

खबर बलिया जनपद से है जहां रसड़ा तहसील के ग्राम सभा जाम निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व भारत नौजवान क्रांति सभा (समाजिक संगठन) के संयोजक श्री जावेद अंसारी जाम ने ग्राम सभा चंद्रवार, कमतैला, पचवार व रसड़ा गाँधी पार्क मे सर्वसमाज के सैकड़ो गरीब बच्चो को कॉपी, पेन, पेन्सिल, लंच टिफिन सहित शिक्षण सामग्री बाँट कर अपना जन्मदिन मनाया।
सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। ज्ञात रहे की श्री जावेद अंसारी जाम अपने संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा (समाजिक संगठन ) के तहत पिछले करीब 10 वर्षो से रसड़ा क्षेत्र मे अनेको जनकल्याणकारी कार्यो को कर चुके है।
अपने सम्बोधन मे श्री अंसारी ने कहा की बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताये हुये रास्ते पर ही चल शिक्षित भारत का निर्माण किया जा सकता है। डॉ. अम्बेकर और अनेको हमारे महापुरुषों ने आजीवन शिक्षित बनने का नारा देते रहे और गरीब बच्चो के उत्थान हेतु आजीवन संघर्ष करते रहे।
संगठन के महासचिव श्री सूर्यकान्त यादव ने कहा की लोग अपना जन्मदिन केक काट कर व पार्टी मनाकर पैसे की बर्बादी करते है उन्हें भी अपने ख़ुशी के मौके पर समाज मे एक अच्छा संदेश देना चाहिए …
ईस अवसर पर श्री डॉ. बब्बन राम, श्री दिनेश यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, अनुवाद राजभर, धनंजय यादव, आदित्य चौहान, संजय निषाद, नियाज अहमद, व्यापारी नेता सुरेश चंद्र, सुधीर कुमार, सुजीत यादव, पिंटू अंसारी, जैकी, आरिफ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
शिक्षण सामग्री पाने वाले बच्चो के चेहरे खिल-खिला उठे।