नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील क्षेत्र पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा ग्राम पंचायत लोधौरा आबादी नंबर 54 के तालाब मैं कई वर्षों से मंदिर के पीछे तालाब से सुरंग द्वारा नीर आबादी नंबर 54 के तालाब पर लगातार आता रहता है। जनता द्वारा बताया गया कि या सुरंग लाखौरी ईट से बनी है। अब लगभग 50 वर्ष पुरानी सुरंग है। मंदिर का जल इसी सूरग द्वारा आबादी नंबर 54 तालाब में गिरता है। उसी तालाब के किनारे एक बैनामा शोभाराम पुत्र भगवानदीन जायसवाल के नाम था जिसमें कारखाना आटा पीसने की चक्की लगी थी लगभग 20 से 25 वर्ष पहले आसपास आबादी की जमीन को खेमराज पुत्र शोभाराम ने कब्जा कर रखा था। जिला पंचायत मेले के प्रांगण के आधार पर खेमराज पुत्र शोभाराम बनाम जिला पंचायत से कई दिन तक मुकदमा चला लेकिन दुर्भाग्य या कि जिला पंचायत ने खेमराज पुत्र शोभाराम से मुकदमा हार गई। खेमराज पुत्र शोभाराम ने 40×40 का बैनामा जो उनका कारखाना लगा था रियाज पुत्र कल्लू महादेवा निवासी इसरार गोबरहा निवासी अमित उर्फ जय प्रकाश अवस्थी लोधौरा निवासी आदि लोगों के नाम बैनामा कर दिया। इस बैनामे की आड़ में भू माफियाओं द्वारा आबादी नंबर 54 जिसमें बाबा भोलेनाथ का नीर तालाब में बराबर गिरता है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान लोधौरा अजय तिवारी व मठ रिसीवर हर प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट ने जिला अधिकारी को आबादी नंबर 54 जो ग्राम समाज की संपत्ति पर नीर गिरता है अवैध भू माफियाओं द्वारा बराबर कब्जा किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी तान्या सिंह को कार्यवाही करने के लिए आदेश पारित किया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये है की तहसील प्रशासन कार्रवाई तो करना दूर अभी तक इन भू माफियाओं के ऊपर कोई विवेचना तक नही हुई है जिसके कारण कब्जेदारो के हौसले और भी बुलंद है। कई बार तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने दल बल के साथ कार्रवाई करने के नियत से मौके पर पहुंचे। पूछे जाने पर ये बताया की आमित उर्फ जयप्रकाश आबादी नंबर 54 को बनवा रहे हैं। इनका नाम सुनते ही तुरंत तहसील प्रशासन वापस हो लेता है आखिर ऐसा क्या कारण है जो अमित उर्फ जयप्रकाश का नाम सुनते ही तहसील प्रशासन मौन हो जाता है। लगातार भू माफियाओं द्वारा आबादी नंबर 54 के तालाब पर कार्य चल रहा है। वारिस पुत्र पन्नू महादेवा निवासी, रियाज पुत्र कल्लू महादेवा निवासी, अमित उर्फ जयप्रकाश लोधौरा निवासी, इन लोगों का कहना है की कार्य बराबर चलता रहेगा मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। क्योंकि तहसील प्रशासन हमारे साथ है और पुलिस प्रशासन भी हमारे साथ हैं वर्तमान सत्ता में हमारी बहुत पकड़ है।
माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आदेश है की तालाब आबादी की जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। लेकिन उनके आदेशों को तहसील रामनगर राजस्व के अधिकारी व पुलिस प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है भू माफिया बराबर अपने कार्य को लगातार जारी किए हुए हैं। अब देखना यह है की कार्रवाई होती है की कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।