नानापारा बहराइच
बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
नानपारा के शहादत इंटर कॉलेज में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, मैच का उद्घाटन कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह ने किया.
आज शहादत इंटर कालेज में कई जिलों के बीच के फुटबॉल मैच का आगाज हुआ, पहला मैच सीतापुर एवं बलरामपुर के बीच हुआ, जिस पर कोतवाल नानपारा ने फुटबॉल पर किक मार कर शुरू किया. इस टूर्नामेंट में नेपाल, लखीमपुर, बलरामपुर,फैज़ाबाद, गोण्डा, गोला श्रावस्ती आदि टीमों ने भाग लिया. अपने सम्बोधन में कोतवाल ने कहा की खेल जीवन का एक जरूरी अंग है इससे आपका स्वास्थ्य ठीक तो रहता ही है और आप अपने लिए एक अच्छे कल की तैयारी भी करते है. खिलाड़ी कभी भी बिना भेदभाव के खेल को खेले और हार जीत के बाद किसी भी प्रकार का मनमुटाव मन में ना रखें.
कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष अब्दुल मोहीद राजू भी उपस्थित रहे.