नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी: विगत वर्षों की भाति तहसील क्षेत्र के ग्राम अमोली कला में इस वर्ष भी भव्य खाटू श्याम ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा के आयोजक श्री चंद लोधी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार यादव के संयोजन में एडवोकेट चंद्रकांत मिश्रा चंदू रामलाल कश्यप उदय राज लोधी साहेबलाल यादव पवन शर्मा राधेश्याम बाबा सतीश लोधी कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाअध्यक्ष रामकुमार लोधी आदि लोगों ने भगवान खाटू श्याम की ध्वज यात्रा मातन ताल से निकालकर समूचे पंचायत में एक ही नारा एक ही नाम खाटू श्याम खाटू श्याम के जयकारों के साथ संपन्न हुई।
