नारी शक्ति वंदन अधिनियम को समर्पित कन्या पूजन समारोह

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

नारी शक्ति वंदन अधिनियम को समर्पित कन्या पूजन समारोह

रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा

बलिया जनपद के रसड़ा बाला जी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ में ईश्वर द्वारा निर्मित प्राणित मूरत चार दर्जन से अधिक छात्राओं को मातारानी के विभिन्न स्वरूपों में स्थापित कर विधि विधान से प्रबंधक अर्जुन जी ने सपत्निक पूजन व आरती किया गया तथा इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने डांडिया और गरबा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, प्रबंधक अर्जुन जी ने उपस्थित जनसामान्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष का कन्या पूजन नारी शक्ति वंदन अधिनियम को समर्पित है । कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह, रिषभ, शिवम, अर्जुन गुप्ता नाजिया, नाजनीन, गुडिया, वर्षा, अनामिका, शिवानी आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन सोना लाल सोनी ने किया ।