बेंगलुरु। अनुभवी कन्नड़ अभिनेता कृष्णा जी राव का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली। उन्होंने चर्चित कन्नड़ फिल्म केजीएम में नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय अभिनेता का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म निर्माता कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि अपने प्रशंसकों के बीच प्यार से थाथा नाम से मशहूर कृष्णा जी राव के निधन पर होम्बले फिल्म की टीम की ओर से संवेदना। ओम शांति। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी राव के निधन पर दुख जताया है।
