रामनगर बाराबंकी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दलसराय के निकट बुधवार की रात लगभग दस बजे रामनगर के तेजतर्रार पत्रकार मंगली प्रशाद शुक्ला की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी।
विवरण के अनुसार पत्रकार मंगली प्रशाद शुक्ला पुत्र राधारमण शुक्ला निवाशी मोहल्ला रानी रामनगर व उनका साला ओमकार त्रिवेदी उर्फ कल्लू त्रिवेदी निवाशी रामनगर अपनी मोटरसाइकिल से बाराबंकी की तरफ से अपने घर की ओर जा रहे थे और दलसराय के पास पहुंचे ही थे कि अचानक आगे से आ रही अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से साथी पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ओमकार त्रिवेदी को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल ओमकार त्रिवेदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया और पत्रकार मंगली प्रशाद शुक्ला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा डॉक्टरों ने ओमकार त्रिवेदी की हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस हादसे की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर आ गयी। साथी पत्रकार की दो छोटी-छोटी बेटियां है। हादसे की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।