रामनगर बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दल सराय स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक भीषण दुर्घटना हो गई। जिसमें एक महिला जीप के नीचे आने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
जबकि राहगीरों में एक व्यक्ति उस वाहन का पीछा करते रामनगर तक आ गया। और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को थाने लेकर गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इधर जो गाड़ी थाने पर लायी गयी है। वह गाड़ी रामनगर निवासी पप्पू त्रिपाठी उर्फ मणि त्रिपाठी की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय प्रतीकों एवं आस्था के केंद्रों की रक्षा के लिए किया कार्य:जिला मंत्री