संवाददाता : गोविंद कुमार
उधम सिंह नगर : एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध भारत नेपाल सीमा पर थाना झनकईया पुलिस व एसएसबी की सयुंक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है । 281.18 ग्राम अवैध चरस, 01 मोटर साइकिल 02 मोबाइल फोन के साथ 03 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध एंव नगर के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी खटीमा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झनकईया व एसएसबी प्रभारी के नेतृत्व में झनकईया पुलिस व एसएसबी के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.05.2025 को झनकईया क्षेत्र में मेलाघाट बस स्टैंड से 200 मी झनकईया की ओर मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस में सवार तीन अभियुक्तों के कब्जे से 281.18 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर उन्हें धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत रात्रि समय- 19:05 बजे गिरफ्तार कर थाना झनकईया में FIR NO-61/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया.अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।