ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ सगड़ी,आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाल को फर्जी MLC बनकर धमकाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में पुलिस ने अलग अलग थाने के कउऐ8 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है।
पहली खबर जीयनपुर कोतवाल को धमकाने का मामला
दिनांक 02.12.2023 को थानाध्यक्ष जीयनपुर उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा लिखित तहरीर दिया गया की दिनांक 30.11.2023 को मो0नं0 73881xxxx से मुझ थानाध्यक्ष के सीयूजी मोबाइल नम्बर पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को सुभाष यदुवन्सी MLC बस्ती प्रदेश महामन्त्री भाजपा उ0प्र0 बताते हुये फोन किया, और जमीनी विवाद मे रामजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव निवासी राजूपट्टी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के विरूद्ध कोई कार्यवाही न करने के लिये ककार्यवाही कर दिये हो, दुबारा उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही किए, तो ठीक नही होगा, तथा वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए, पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की धमकी दिया।
उक्त मो0नं0 73881xxxx द्वारा पुनः थानाध्यक्ष के सी0यू0जी0 पर लगातार कई बार फोन करके धमकी दी गयी कि मेरे द्वारा कई बार फोन करने पर भी आपने ठीक नही किया, तथा रामजीत यादव उपरोक्त को अनुचित लाभ पहुचाने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से सुभाष यदुवन्सी MLC बनकर फोन कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 762/2023 धारा 418,419,186,189,504 भादवि0 बनाम 73881xxxx के धारक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण–* आज दिनांक 02.12.2023 को व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह व सर्विलांस टीम के सहयोग से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मो0न0 – 73881xxxxx के धारक अभियुक्त राजेश यादव पुत्र रोहित यादव निवासी ग्राम गडवल पोस्ट बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को केशवपुर पुलिया के पास से समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हा उक्त मो0नं0 73881xxxx द्वारा पुनः थानाध्यक्ष के सी0यू0जी0 पर लगातार कई बार फोन करके धमकी दी गयी कि मेरे द्वारा कई बार फोन करने पर भी आपने ठीक नही किया, तथा रामजीत यादव उपरोक्त को अनुचित लाभ पहुचाने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से सुभाष यदुवन्सी MLC बनकर फोन कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 762/2023 धारा 418,419,186,189,504 भादवि0 बनाम 73881xxxx के धारक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण–* आज दिनांक 02.12.2023 को व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह व सर्विलांस टीम के सहयोग से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मो0न0 – 73881xxxxx के धारक अभियुक्त राजेश यादव पुत्र रोहित यादव निवासी ग्राम गडवल पोस्ट बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को केशवपुर पुलिया के पास से समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दिनांक- 02.12.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अप्राकृतिक बलात्कार, हत्या, गोवध, नकबजनी* में संलिप्त रहें 08 अपराधियों के विरूद्ध थाना मुबारकपुर, सरायमीर, देवगांव, बिलरियागंज व थाना पवई की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है-
1. मोहम्मद मुर्सलीम पुत्र इरफान अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ ।*(अप्राकृतिक बलात्कार)*
2. वसीम अहमद पुत्र अब्दुल अहमद उर्फ अबुल अहमद निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ । *(गोवध)*
3. सहनवाज उर्फ कल्लू पुत्र सकिल सा0 कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़ । *(गोवध)*
4. महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव सा0 बगवार, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।*(हत्या)*
5. नेहाल उर्फ मुल्लू पुत्र निशाद सा0 कस्बा देवगाव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़।*( गोवध)*
6. महेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर सा0 कटघर लालगंज, गोलाबाजार, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ *(नकबजनी)*
7. बाले सोनकर पुत्र अच्छेलाल सा0 कस्बा देवगाव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ *(नकबजनी)*
8. मोहम्मद सैफ पुत्र मुहम्मद आजमजनपद आजमगढ़ *(गोवध) शामिल है । सा0 गोधना, थाना पवई,
दूसरी खबर में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कुल 8 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है
खबर विस्तार से था, परन्तु तुम 151 की कार्यवाही कर दिये हो, दुबारा उस व्यक्ति के