बंडिया में कलश यात्रा के साथ साथ मूर्ति स्थापित किया

Uncategorized

ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

 संवाददाता , ईश्वर सिंह 

*कलश यात्रा के साथ साथ मूर्ति की स्थापना*

ऊधम सिंह नगर खटीमा के ग्राम सभा बंडिया में आज विजयदशमी के दिन कलश यात्रा निकालते हुए काली मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई। एक तरफ गांव में आज विजयदशमी के दिन समस्त ग्रामीण महिलाओं ने मिलकर कलश यात्रा जो पूरे बंडिया ग्राम सभा में होते हुए फिर से गांव के मंदिर में समाप्त किया ।

वहीं मंदिर में मूर्ति स्थापना के सुभ अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं समस्त ग्रामीण श्रद्धालुओ वहां पहुंचकर भोजन किया। इसमें सामिल हरिहर प्रसाद, राजदेव, खेलू प्रसाद, शिवपाल, कन्हैया मौर्या, मुकेश मौर्य, राजेंद्र मौर्य और समस्त ग्रामीणों ने मिलकर मूर्ति की स्थापना की।