गाजीपुर/करंडा
सहायक अध्यापक की मनमानी को लेकर प्रधानाध्यापक ने बीईओ करंडा से लगाई न्याय की गुहार
प्रधानाध्यापक का पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के सहायक के अनुपस्थिति को लेकर बीईओ करंडा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिक्षा क्षेत्र करंडा में प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा उपरवार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय ने अपने ही विद्यालय के सहायक अध्यापक कुमार हर्ष के अनुपस्थिति को लेकर बीईओ राघवेन्द्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है।
*आप भी पढ़ें प्रधानाध्यापक का शिकायती पत्र—–*
सेवा में,
खंड शिक्षा अधिकारी
करंडा गाजीपुर
विषय-कुमार हर्ष स०अ० अनुपस्थित तिथि में हस्ताक्षर बना कर चले जाने के संदर्भ में
महोदय,
आपको अवगत कराना है कि कुमार हर्ष स०अ०प्रा०वि० विशुनपुरा उपरवार शिक्षा क्षेत्र-करंडा, जनपद-गाजीपुर में कार्यरत हैं। कुमार हर्ष (स०अ०) दिनांक- 13/03/23 से 15/03/23 तक लागातार तीन दिन तक अनुपस्थित रहे। दिनांक 16/03/23 को दोपहर 11.10 पर विद्यालय में उपस्थित हुए और कार्मिक उपस्थिति पंजिका पर कुमार हर्ष (स०अ०) को दिनांक 13/03/23 से 15/03/23 तक अनुपस्थित दर्शाया गया था। कुमार हर्ष (स०अ०) द्वारा अनुपस्थित तिथि को के दिन का हस्ताक्षर बना दिया गया।
प्रधानाध्यापक को धमकी देकर अनुपस्थित तिथि के दिन का हस्ताक्षर बनाकर दिनांक 16/03/23 को दोपहर 11.20 विद्यालय से चले गये।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस संबंध में उचित मार्गदर्शन देने की कृपा करें।
विनोद कुमार पांडेय
प्रधानाध्यापक
प्रा० वि० विशुनपुर उपरवार
करंडा -गाजीपुर