राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
नवरात्र में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एफएसडीए द्वारा मंगलवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान संदेह के आधार पर जहां 30 हजार रुपये के खाद्य पदार्थ नष्ट कराए गए हैं वहीं आठ नमूने भरकर जांच को भेजे गए हैं।
एफएसडीए की सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने संदेह के आधार पर 15 किलो काजू, 10 किलो किशमिश, 25 किलो गरी गोला, 60 किलो सुपारी, आठ किलो पापड़, 20 किलो वनस्पति घी, 17 किलो चटनी, 50 किलो हल्दी और 40 किलो छुहारा जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है, को नष्ट करा दिया।
इस दौरान टीम ने जैदपुर स्थित प्रदीप की दुकान से किशमिश और काजू, यहीं के जाहिद की दुकान से साबूदाना और कुट्टू आटा, फहद की दुकान से खुला छुहारा और पैक्ड छुहारा व पिस्ता तथा बड़ी बाजार गौरी चौराहा सतीश की दुकान से साबूदाना का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा है। सहायक आयुक्त ने बताया कि नवरात्र और दशहरा को लेकर अभियान शुरू किया गया है।
