महादेवा में हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, 150 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी
लोधेश्वर महादेवा मे चौरसिया मार्केट मे मंगलवार को इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय कैसरबाग लखनऊ द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के शिविर प्रभारी राकेश मौर्या , डॉ. विनय कुमार, पूनम गुप्ता, प्रियांशु सिंह, साहिबा परवीन ,मानसी कश्यप, उमा मिश्रा ,जमील अहमद की टीम ने लगभग 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। 25 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया । इस शिविर के मुख्य अतिथि रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि किसी के जीवन में नेत्र ज्योति प्रदान करना सबसे महान कार्य है यदि कोई गरीब बेसहारा व्यक्ति की निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो जाता है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य संसार में दूसरा नहीं है। महादेवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।शिविर आयोजक अंजनी कुमार अवस्थी(पत्रकार) तथा सुमित अवस्थी ने आये हुए चिकित्सकों मुख्य अतिथि व सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. चंद्रोदयशुक्ला, पंकज तिवारी कृपाराम यादव ,संदीप मिश्रा, सुनील वर्मा ,मोनू अवस्थी ,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश तिवारी, पुष्पेंद्र अवस्थी ,राम कुमार मौर्य, दीपक, भरत चौरसिया, हरीश ,रिंकू द्विवेदी ,केबी यादव, विमलेश, राजकुमार साहनी ,दुर्गेश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे