पागल शियार के काटने से महिला समेत चार जख्मी

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजापुरवा मजरे ग्राम कुंभरवा में बृहस्पतिवार सुबह लगभग नौ बजे खेत गयी महिला पर एक पागल शियार ने हमला बोल दिया जिसके कारण वह महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। खेत में मौजूद लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाये जहां पर डॉक्टर ने मलहम पट्टी कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताते चले कि महिला को रेफर ही किया जा रहा था कि पीछे से बुरी तरह से जख्मी दो व्यक्ति समेत एक बारह वर्षीय बालक भी पहुंच गए और पागल शियार के काटने की आपबीती रो रो कर डॉक्टर को बताने लगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुमारी निवासी राजा पुरवा अपने खेत में फसल देखने गयी थी कि पीछे से अचानक पागल शियार ने उस पर हमला बोल दिया जिसके कारण महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी।
वहां पर मौजूद लोगों ने महिला को सीएचसी रामनगर लाये।

इतने में ही गांव के ही राम सरण, बाबा दीन व रिंकू भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए और खेत मे हुए आप बीती बताने लगे।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने महिला की हालत देखते हुए उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी लोगों का उपचार जारी है।

जब इसकी सूचना वन रेंजर अवनीश दुवेदी को जरिये फोन द्वारा दी गयी तो उन्होंने बताया कि तत्काल टीम भेजकर जांच पड़ताल कर रहा हूँ।