कानपुर : शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 12 झोपड़ी जलकर राख

स्थानीय समाचार

कानपुर: महाराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत शार्ट सर्किट से एक गांव में भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण छोटी सी चिंगारी ने महज कुछ मिनट में बड़ा रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आने से 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस अग्निकांड में पीड़ितों के लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फिलहाल अपने सामने जलती गृहस्थी को देखकर पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीएम ने कानूनगो और लेखपाल को नुकसान की जानकारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

हिरोशिमा पहुंचे PM Modi, 40 से अधिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

घटनाक्रम के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव निवासी रईस के घर में अचानक शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। घर की महिलाएं आग बुझा पातीं, इससे पहले ही आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने राजीव, अली हुसैन, मुंशी, इस्माइल, अली मोहम्म, शमशेर, अकबर,  नूरा, इब्राहिम, फारुख, राजीव की झोपड़ी को चपेट में ले लिया। घरों से महिलाएं और बच्चे जान बचाने के लिए चीखते चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा इसके बाद दमकल भी आ गई। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। आग से ग्रामीणों को करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। इस सबंध में एसडीएम गुलाबचंद्र अग्रहरि का कहना है, कि वह पीड़ितों के नुकसान का मौका मुआयना करा रहे हैं। जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। सीएफओ दीपक शर्मा के अनुसार शुकऱवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास मिनी कंट्रोल के माध्यम से ग्राम मदारीखेड़ा महाराजपुर में घरों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर एफएस जाजमऊ से तत्काल 02 फायर टेंडर, 01 फायर टेंडर सीजन ड्यूटी नरवल से व 01 हाई प्रेशर वाटर फायर स्टेशन जाजमऊ से घटनास्थल को रवाना किया गया।

घटनास्थल पहुंच कर देखा कि कच्ची पक्की झोपड़ियों में आग लगी हुई थी। यूनिट द्वारा तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए रिले पंपिंग व हाई प्रेशर से पंपिंग करते हुए आग को पूर्णरूप से बुझा कर गांव में आगे फैलने से रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक झोपडी से एलपीजी सिलेंडर भी समय रहते बाहर निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। फिलहाल आग से घर गृहस्थी का सामान जल कर नष्ट हो गया है। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिरोशिमा पहुंचे PM Modi, 40 से अधिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा