संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
जयसिंहपुर : सुलतानपुर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशनुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा की संयुक्त टीम ने कोतवाली जयसिंहपुर के अंतर्गत स्थित जय मां शारदा भोजनालय मे व संदिग्धों वाहनों की जांच की। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। हालांकि छापेमारी में कोई मादक वस्तु की प्राप्ति नहीं हुई। आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने ढाबे मलिक को ढाबे में बोर्ड लगाने के लिए बताया जिसे लोग बैठकर शराब न पीये जिससे लोगो को पता चले कि यहां पर शराब पीना मना है बताया की अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में लगातार अभियान चलता रहेगा। इस कार्य में लिप्त अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके उन्हे जेल भेजा जाएगा। आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप वर्मा के साथ विद्यारमन, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे.
