संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), तहसील समाधान दिवस में आई एक शिकायत पर कस्बा रामनगर में अवैध डेंटल क्लीनिक संचालित करने पर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मुकुंद पटेल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल कयूम का बीते महीने अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया था।
यह डेंटल क्लीनिक बिल्कुल अवैध संचालित हो रहा था इसके कोई कागजात नहीं थे जिसको संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर कार्रवाई की थी जिसका मामला तहसील में पहुंच गया था उसके बाद शिकायतकर्ता मुशीर अहमद व डेंटल संचालक अब्दुल कयूम के बीच सुलह समझौता हुआ और संचालन बंद कर दिया गया अधिकारियों ने सारा डेंटल का सामान वहां से हटवा दिया।
शिकायतकर्ता पड़ोसी मुशीर अहमद ने दोबारा घर पर इलाज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें अब्दुल कयूम अपने घर पर कुछ मरीजों का इलाज करते हुए दिख रहा है।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी मुताबिक अब्दुल कय्यूम अपने घर पर ही अपने व्यवहार से कई मरीजों का इलाज कर रहा है जिसको शिकायत कर्ता ने रंगे हाथ पकड़ा है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मुकुंद पटेल ने बताया संबंधित शिकायतकर्ता की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर का अवैध डेंटल क्लीनिक को सीज कर दिया गया था जिसका सुलह समझौता लिखित रूप में तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार के द्वारा कराया चुका है। अगर दोबारा अवैध क्लिनिक घर पर चलाया जा रहा है अगर शिकायतकर्ता लिखित रूप से शिकायत करेगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी।