आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)
जमानिया(गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कोतवाली क्षेत्र के खडैचा गांव के सामने पिकअप की टक्कर से साईकिल चला रहे बड़े पिता की हुई मौत, बाल बाल बचा भतीजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमहरी गांव निवासी बहनोई वशिष्ट के घर खिचड़ी पहुँचाने के बाद साईकिल से अपने भतीजे शिवम गुप्ता के साथ चंदौली जनपद के महुजी गांव निवासी श्रीनाथ गुप्ता 60 वर्ष अपने घर लौट रहे थे तभी शाम 4 बजे के आस पास खडैचा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक पिकअप ने उनके साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे श्रीनाथ गुप्ता 60वर्ष की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि भतीजा शिवम गुप्ता इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया। वहीं टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे रजवाहा नहर में पलट गया। और मौका देख पिकअप चालक व खलासी मौके से फरार हो गये। इसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकरी देवैथा चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। देवैथा पुलिस चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।