मिलावटी शराब न बिके, रखें ध्यान : डीएम – डीएम ने दीपावली एवं छठ की तैयारी को लेकर की समीक्षा

स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़। आबकारी विभाग के अधिकारी लगातार शराब की दुकानों की चेकिंग व एमआरपी रेट पर बिक्री सुनिश्चित करें व नकली एवं मिलावटी शराब की बिक्री पर नजर रखें। ढाबे के आसपास की शराब की दुकानों एवं दूर दराज के कोने में स्थित दुकानों का निरीक्षण करें। यह बात जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्योहारों के संबंध पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी पटाखे छठ पूजा स्थल से दूर ही जलाए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीओ व ईओ सर्राफा दुकानदारों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था करें। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, एडिशनल एसपी सभी उप जिला अधिकारी, सभी सीओ, सभी एसओ, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, फूड सेफ्टी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व सभी अधिशासी अधिकारी एवं अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।में हुई बैठक में दी।डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की प्रॉपर तैनाती, दवा की पर्याप्त उपलब्धता एवं आपात परिस्थितियों में तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध करने के निर्देश दिए। कहा कि फूड सेफ्टी विभाग को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों की टेस्टिंग एवं सेंपलिंग कराई जाए। डीएम ने पशुपालन विभाग को सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी निराश्रित गोवंश सड़क पर घूमता हुआ नहीं मिलना चाहिए। छठ पूजा स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय रखें व स्थानीय मछुआरे, गोताखोर एवं तैराक भी घाटों पर पूजा के दिन तैनात किया जाए।