बाराबंकी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ हाईस्कूल रसूलपुर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने छात्रों से कई सवाल पूछे। छात्रों ने भी पूरी बेबाकी से इनके जवाब दिए। डीएम ने छात्रों से पूछा कंप्यूटर चलाना आता है तो कई बच्चों ने बताया कंप्यूटर चलाने के साथ टाइप करके भी दिखाया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डीएम ने पीठ थपथपा कर उन्हें शाबाशी भी दी।
डीएम ने विद्यालय में पठन पाठन के कार्य की गुणवत्ता के साथ मूलभूत सुविधाओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय में बनाए जा रहे कक्ष का निरीक्षण करने पर इसकी गुणवत्ता घटिया मिलने पर नाराज जिलाधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश भी मौजूद डीआईओएस को दिया।
डीएम ने मुबारकपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का किया आकस्मिक निरीक्षण