आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी वादों का अधिक से अधिक निस्तारित कराएं : जिला जज

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: शुक्रवार को पंकज कुमार सिंह माननीय जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर के आयोजनार्थ विभिन्न प्रकृति के दीवानी एवं फौजदारी वादों को नियत व निस्तारित कराये जाने के क्रम में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अनिल कुमार शुक्ल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने सभी न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न प्रकीर्ण वादों, विभिन्न अधिनियमों के निस्तारण योग्य वादों तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के अधिकाधिक वादों करने पर बल दिया गया तथा राष्ट्रीय आयोजन में अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करने के लिये प्रेरित किया गया।

सभी अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि वह अपने अपने न्यायालयों में निस्तारण योग्य सभी प्रकृति के वादों के लिए संबंधित पक्षकारों को सूचित करने के लिए कम से कम दो बार नोटिस जारी करें तथा नजारत अनुभाग से एवं आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग को सम्मन एवं नोटिसों के शत प्रतिशत तामीला हेतु प्राप्त करावें। सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-14.09.2024 के आयोजन पर प्रकाश डाला गया और इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारीगण द्वारा अपने अनुभव व सुझाव प्रस्तुत किये गये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का जन सूचनाओं के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किये जाने की आवश्यकता पर भी सुझाव दिये गये।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ, देश पर जान न्यौछावर करने वाले नौजवानों की स्मृति में शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित