जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पादरू में रात्रि चौपाल कर सुनी आमजन की समस्याएं ‘गिव अप’ अभियान में सहयोग का किया आह्वान

स्थानीय समाचार

संवाददाता : जगदीश जोगसन
बालोतरा, 25 जून। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बुधवार को बालोतरा जिले की ग्राम पंचायत पादरू में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘गिव अप’ अभियान में स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने का आह्वान किया, विशेषकर उन लोगों से जो योजनाओं का लाभ लेने के पात्र नहीं हैं।
ग्रामीणों ने बताई अपनी व्यथा
रात्रि चौपाल में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आईं। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल की कमी, बिजली की अनियमित आपूर्ति, सड़कों की खराब स्थिति जैसी समस्याओं को उठाया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
‘गिव अप’ अभियान: पात्रों को मिले योजनाओं का लाभ
श्री यादव ने ‘गिव अप’ अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान उन लोगों को स्वेच्छा से सरकारी योजनाओं का लाभ छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, जो वास्तव में इसके हकदार नहीं हैं। उन्होंने समझाया कि ऐसा करने से वास्तविक ज़रूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंच पाएगा। उन्होंने पादरू के निवासियों से अपील की कि यदि वे आर्थिक रूप से सक्षम हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के पात्र नहीं हैं, तो वे स्वेच्छा से अपना नाम हटवा कर ‘गिव अप’ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनके समाधान में किसी भी प्रकार की देरी न करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसके लिए प्रशासन को संवेदनशीलता और तत्परता से काम करना होगा। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह समेत सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।