सवांदाता सत्यवान सिंह चौहान (अलीगढ़ मंडल)
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में 5 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई, परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया मृतक बच्ची दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली ही थी ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर को चलाते हुए मासूम को घायल कर दिया, घायल बच्ची 4 घंटे तक मासूम उपचार के लिए तड़पती रही मौके पर इलाका पुलिस ने पहुंचकर घोर लापरवाही दिखाई ट्रैक्टर स्वामी से फैसला कराने के नाम पर पुलिस जोर देती रही और मासूम उपचार के लिए तड़पती रही चार घंटे बाद परिजन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई घटना घटित होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को हिरासत में ले लिया है पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी!