संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मिशनरी संचालक को हिरासत में लेने पर महिलाओं ने कोतवाली गेट पर धरना दिया
हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी ने एक नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है मुकदमा
मुहम्मदाबाद गोहना ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के क्यामपुर गांव में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस क्रम में पुलिस ने बृहस्पतिवार को संस्था के संचालक को हिरासत में ले लिया। मिशनरी संचालक को हिरासत में लेने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ो महिलाओं ने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली का घेराव कर संचालक को छोड़ने की मांग किया। लगभग दो घंटा कोतवाली गेट पर धरना देने के बाद महिलाएं वापस चली गई। पुलिस उक्त संस्था के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के क्यांमपुर गांव में काफी दिनों से ईसाई मिशनरी द्वारा प्रार्थना सभा कराई जाती है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोग प्रतिभाग करते हैं। इसको लेकर विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने ईसाई मिशनरी पर जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में चार दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उक्त संस्था के संचालन फादर विनीत विंसेंट को हिरासत में ले लिया। फादर को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की सूचना पर शुक्रवार को क्षेत्र की सैकड़ो महिला पुरुष और बच्चे कोतवाली पहुंच गए और संचालक के गिरफ्तारी का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को सुबह 10 कोतवाली गेट पर धरना पर बैठे महिलाओं को लोगों ने समझा बूझकर वापस किया। इस बीच धरना पर बैठी महिलाओं का कहना है कि वहां कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया जाता है। विभिन्न रोगों से पीड़ित लोग विश्वास बस प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं और उन्हें इसका फायदा मिलता है। हालांकि महिलाओं के प्रदर्शन के बावजूद भी पुलिस ने आरोपी संचालक को कोतवाली में बैठा रखा है। इस बारे में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि आज मतगणना के कारण जिला मुख्यालय पर व्यस्त हूं ।मतगणना समाप्त होने के बाद संस आरोपी संचालक से पूछताछ कर उचित करवाई की जाएगी।