आजमगढ़ में दबंगो का आतंक व्यापारी ने लगाया दुकान बंद का बोर्ड।पुलिस कार्रवाई के बावजूद नहीं रुक रहा उत्पात, दहशत के साए में व्यापारी

Agriculture Breaking

संवाददाता राम आशीष आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलरिया की चुंगी तिराहा निवासी आशीष गुप्ता, जो अपनी निजी दुकान “शगुन बेकरी” चलाते हैं, उन्होंने दबंगों द्वारा उनकी दुकान के सामने जबरन ठेला लगाकर व्यवसाय में बाधा डालने की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, मुकेरीगंज निवासी विनोद उर्फ मोती सोनकर, मुनीब सोनकर और मनोज सोनकर, पुत्रगण हरीहर सोनकर, बार-बार उनके दुकान के सामने ठेला लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं। इस मामले में नगर पालिका ने 10 जनवरी 2025 और 20 जनवरी 2025 को ठेला हटवाया, लेकिन दबंगों ने पुनः ठेला लगा दिया।

आशीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कोतवाली पुलिस में 28 जनवरी 2025 और 20 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने 19 मार्च 2025 को ठेला हटवाया और धारा 151 के तहत चालान भी किया, लेकिन दबंगों ने फिर से ठेला लगा दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, विरोध करने पर दबंग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इससे डरकर आशीष को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से उचित कार्रवाई और ठेला हटवाने की गुहार लगाई है।