कारगिल विजय दिवस पर बोले सीएम योगी शहीदो के परिजनों के साथ हमेशा खड़े हैं हम

NATIONAL

         लखनऊ
संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल में शहीद होने वाले जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए कहा हमारी सरकार कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें देश को बेहतर और संपन्न बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमें अपनी कमियों को दूर कर आगे बढ़ना होगा । उन्होंने इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्घांजलि दी। कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री व शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे ।